CG : खूंखार नक्सली कमांडर हिड़मा के गांव में अब खुलेगा अस्पताल

रायपुर। छत्तीसगढ़ में नक्सलवाद को खत्म करने को सरकार लगातार काम कर रही है. इसी बीच सरकार ने लाल आतंक पर प्रहार करते हुए खूंखार नक्सली कमांडर हिडमा के गांव में अस्पताल खोलने का ऐलान किया है.
हिड़मा के गांव में खुलेगा अस्पताल
सीएम विष्णुदेव साय ने कहा कि देश के सबसे खूंखार नक्सली कमांडर हिडमा के गांव में भी अस्पताल खोला जाएगा. इसे लेकर करोड़ों की राशि जारी की है.
नक्सलियों की राजधानी थी पूवर्ती
एक साल पहले तक पूवर्ती नक्सलियों की राजधानी हुआ करता था. नक्सलियों ने इस गांव पर कब्जा कर इसे अपना मॉडल गांव बना रखा था. जहां लाल आतंक की सरकार चलती थी. यहां कानून भी नक्सलियों का था, खेत भी नक्सलियों के थे, तालाब भी नक्सलियों के ही थे. नक्सलियों के स्कूल भी थे जिसमें नक्सली बच्चों को लाल आतंक का पाठ पढ़ाते थे. जवानों पर हमला करने बाकायदा ट्रेनिंग सेंटर चलाते थे. लेकिन फोर्स के यहां पहुंचते ही एक साल में इस पूरे इलाके की तस्वीर बदल गई.
पहले खुला स्थाई कैंप, विकास की चली बयार
यही वजह है कि जहां नक्सली अपना ट्रेनिंग सेंटर चलाते थे वहां अब जवानों का स्थाई कैंप है. जहां नक्सली बच्चों को लाल आतंक का पाठ पढ़ाते थे वहां अब CRPF का गुरुकुल है. इस गांव को नक्सलियों से देश दुनिया से अलग कर दिया था. रास्ते में बारूदी सुरंगे बिछा दी थी. आम आदमी या प्रशासन तो छोड़िए फोर्स भी इस इलाके में नहीं पहुंच सकती थी. 2021 की टेकलगुड़ा की घटना तो आपको याद है ना, जब पूवर्ती की ओर बढ़ते जवानों पर नक्सलियों ने हमला कर 22 जवानों को शहीद कर दिया था. उस पूवर्ती गांव तक अब सड़क बन गई है. देश दुनिया से कटे हुए पूवर्ती के ग्रामीणों के लिए अब गांव में ही मोबाइल नेटवर्क लग गया है. फोर्स ने यहां टेलीविजन लगवा दिए हैं. स्वास्थ्य शिविर लग रहे हैं और अब, अब सीएम साय ने कह दिया है कि जल्द ही यहां एक सरकारी अस्पताल भी खुल जाएगा