CG : पान की दुकान पर होती है सियासी चर्चा, मारपीट तक पहुंच जाती है नौबत, दुकानदार ने लगाया पोस्टर
रायपुर। छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव संपन्न हो गया है, विधानसभा चुनाव के लिए दो चरणों में मतदान हुआ है। नतीजे तीन दिसंबर को आने हैं। अपनी- अपनी पार्टी और नेताओं में चुनावी बहस चालू हो जाने से और चुनावी चर्चा से त्रस्त मुंगेली विधानसभा के शहर स्थित पड़ाव चौक में एक महावीर पान सेंटर के संचालक ने बकायदा अपने दुकान के बाहर एक पोस्टर टांग दिया है, जिसमे लिखा है तीन दिसम्बर का इंतज़ार करें, राजनीतिक बहसबाजी करके अपना और हमारा समय ख़राब न करें।
दुकान के संचालक महावीर सिंह का कहना है कि उनके पान और पान दुकान से लगे चाय दुकान में रोज नये-नये लोगों के बीच अलग चुनावी विश्लेषण किया जाता है और अंत में विवाद तक जा पहुंचता है। इसके चलते खासकर रात के समय चुनावी चर्चा करने वालों के बीच बहसबाज़ी से लेकर विवाद की स्थिति निर्मित हो जाती है, जिससे उनकी दुकानदारी भी प्रभावित हो रही है। यही वजह है कि उन्होंने दुकान में पोस्टर लगाकर चुनावी चर्चा से मना किया है।
महावीर पान दुकान पड़ाव चौक की फेमस पान दुकान है और यहां भीड़ भी काफ़ी रहती है जिससे चुनावी परिणाम की लेकर चर्चा भी खूब होती है। पान दुकान के सामने बहस भी होती है जिससे परेशान होकर उन्हें पोस्टर लगाकर चुनावी परिणाम की चर्चा करने से मना कर दिया है।