November 19, 2024

CG : बारिश ने मचाई तबाही, सड़कें हुई जलमग्न, जिला अस्पताल के वार्डों में घुसा पानी, निगम के दावों की खुली पोल

राजनादगांव। छत्तीसगढ़ के संस्कारधानी राजनांदगाव में महज दो घंटे की मूसलाधार बारिश ने नगर निगम के सारे दावों की पोल खोल दी है. भारी बारिश से कई सड़कें भी नदियों में तब्दील हो गई है. खासकर बसंतपुर और उसके आसपास के इलाके के घरों में गंदा पानी घुस गया. इसके अलावा भारी बारिश के कारण जिला अस्पताल का ड्रेनेज सिस्टम पूरी तरह से फेल हो गया और लगभग सभी वार्डों में घुटने तक पानी भर गया है, जिससे मरीजों को भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है.

मूसलाधार बारिश के बीच एक गर्भवती महिला को प्रसव के लिए अस्पताल लाया गया, जिसे भी इसी जलमग्न स्थिति का सामना करना पड़ा। स्थिति इतनी गंभीर है कि अस्पताल की एम्बुलेंस भी पानी में डूब गई है। और डॉक्टर घुटनों तक पानी में रहकर मरीजों का इलाज कर रहे हैं.

दो दिनों से रुक-रूककर हो रही बारिश
गौरतलब है कि राजनांदगांव में पिछले दो दिनों से लगातार रुक-रूककर हो रही बारिश ने जिले की शिवनाथ नदी को उफान पर ला दिया है. निचली बस्तियों में पानी भर गया है, जिससे कई परिवार प्रभावित हुए. इस बीच मोगरा बैराज से भी 36 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा गया है, जिससे स्थिति और बिगड़ गई है. जिला प्रशासन ने बारिश को लेकर अलर्ट जारी कर दिया है और राहत कार्यों में जुटा हुआ है. प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे सावधानी बरतें और सुरक्षित स्थानों पर रहें.

मुख्य खबरे

error: Content is protected !!