December 26, 2024

CG – आरडीए हुआ कर्ज मुक्त, कौशल्या माता विहार के विकास के लिए लिया था 600 करोड़ का ऋण

rda-1

रायपुर। रायपुर विकास प्राधिकरण (आरडीए) ने कौशल्या माता विहार के विकास के लिए सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, शाखा सदर बाजार, रायपुर से कुल 600 करोड़ रुपए ऋण लिया गया था. इस पूरी ऋण राशि का भुगतान रायपुर विकास प्राधिकरण ने सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया को कर दिया है.

छत्तीसगढ़ शासन के आवास एवं पर्यावरण सचिव महादेव कांवरे ने आज रायपुर विकास प्राधिकरण द्वारा लिए गए ऋण के भुगतान की अंतिम किस्त के रूप में सेन्ट्रल बैंक ऑफ इंडिया शाखा सदर बाजार रायपुर के चीफ मैनेजर रिकवरी राजीव सिंग एवं सीनियर मैनेजर विमल नायर को 04 करोड़ 45 हजार 147 रुपए का चेक सौंपा. इसके साथ पूरी ऋण राशि का भुगतान संबंधित बैंक को कर दिया गया है. इस अवसर पर रायपुर विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालन अधिकारी धर्मेश कुमार साहू सहित प्राधिकरण के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे.

रायपुर विकास प्राधिकरण से प्राप्त जानकारी के अनुसार सेन्ट्रल बैंक से ली गई कुल ऋण राशि में से बकाया ऋण राशि 334 करोड़ रुपए का पिछले डेढ़ वर्ष की अवधि में भुगतान कर रायपुर विकास प्राधिकरण कर्ज से मुक्त हो गया है. वर्तमान में आरडीए पर किसी भी बैंक का किसी प्रकार का कोई ऋण बकाया नहीं है. इसके पूर्व 28 दिसम्बर 2023 को प्राधिकरण द्वारा 20 करोड़ रुपए की राशि का चेक सेन्ट्रल बैंक ऑफ इंडिया, शाखा सदर बाजार रायपुर को दिया गया था.

गौरतलब है कि कौशल्या माता विहार के अंतर्गत कुल 16 सेक्टर विकसित किये गये हैं, जिसमें आवासीय भूखंड तथा व्यावसायिक भूखंड का विकास किया गया. कौशल्या माता विहार में लगभग 153 नग स्थल उद्यान विकास के लिए आरक्षित है, जिसका क्षेत्रफल लगभग 98 एकड़ है.

error: Content is protected !!