CG – ‘रेरा अप्रूव्ड प्रोजेक्ट’ : प्रचार अभियान में अब यह नहीं लिख पाएंगे बिल्डर्स …बिल्डरों की ब्रांडिंग पर RERA ने कसी लगाम
रायपुर। छत्तीसगढ़ के बिल्डर अपने प्रोजेक्ट की ब्रांडिंग करते समय रेरा (रियल एस्टेट रेग्यूलरिटी अथारिटी) अप्रूव्ड प्रोजेक्ट नहीं लिख पाएंगे. रेरा ने इस तरह के प्रचार अभियान पर संज्ञान लिया है. बिल्डर अब रेरा एप्रूव्ड शब्द की जगह केवल रेरा रजिस्टर्ड या पंजीकृत ही लिख सकते हैं.
प्रचार अभियान से ग्राहकों में भ्रांति किसी भी आवासीय या व्यावसायिक प्रोजेक्ट में कोई फ्लैट, मकान या अन्य व्यावसायिक संपत्ति की खरीदी करने वाले ग्राहकों को अगर बिल्डर के प्रचार अभियान में यह लिखा नजर आता है कि प्रोजेक्ट रेरा से एप्रूव्ड है, तो जाहिर है उन्हे लगता है कि प्रोजेक्ट में सब कुछ ठीक-ठाक है. यही कारण है कि ग्राहक ऐसे प्रोजेक्ट पर धन लगाने का दांव लगाते हैं, लेकिन अब इस पर रेरा ही तुरंत रोक लगा रहा है.
रेरा ने जारी किया निर्देश इस पूरे मामले को लेकर रेरा ने एक परिपत्र जारी किया है. परिपत्र में कहा गया है कि छग रेरा में पंजीकृत रियल एस्टेट प्रोजेक्ट के प्रमोटर्स द्वारा समाचार पत्रों एवं अन्य माध्यमों में अपने प्रोजेक्ट का प्रचार किया जाता है. इस संबंध में विभिन्न प्रमोटर्स द्वारा प्रकाशित विज्ञापनों या अन्य प्रचार समाग्री के अवलोकन से रेरा के संज्ञान में यह तथ्य आया है. कि प्रमोटर्स अपने प्रोजेक्ट को रेरा एप्रूव्ड प्रोजेक्ट के रूप में प्रचारित किया जा रहा है.
एप्रूव्ड शब्द का प्रयोग नहीं कर सकते
रेरा ने इस मामले में साफ किया है कि छत्तीसगढ़ रेरा द्वारा अन्य विभागों से प्राप्त अनुमतियों के आधार पर प्रोजेक्ट को पंजीयन दिया जाता है. इसलिए छत्तीसगढ़ रेरा में पंजीकृत प्रोजेक्ट के प्रचार-प्रसार के लिए अप्रूव्ड शब्द का प्रयोग किया जाना उचित नहीं है. इसलिए अधिनियम की धारा 37 के अंतर्गत मिली शक्तियों का प्रयोग करते हुए प्रमोटर्स को प्रोजेक्ट की प्रचार सामाग्रियों में रेरा अप्रूव्ड के स्थान पर रेरा रजिस्टर्ड या रेरा पंजीकृत शब्द का प्रयोग करने का निर्देश दिया है. इसके साथ ही प्रचार प्रसार सामग्री में रेरा का पंजीयन क्रमांक का उल्लेख अनिवार्य रूप से करना होगा.