April 16, 2025

CG : NMDC से लाखों रुपए की स्क्रेप चोरी ! खुलासा हुआ तो भाग गए आरोपी, पुलिस कर रही है तलाश

dante-nmdc
FacebookTwitterWhatsappInstagram

दंतेवाड़ा। छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले के बचेली एनएमडीसी से लौह अयस्क की चोरी का प्रकरण फिलहाल थमा भी नहीं है कि अब लाखों रुपए के स्क्रेप चोरी का मामला सामने आ गया है. इस मामले में एफआईआर दर्ज हो गई है. आरोपी भिलाई के रहने वाले बताए जा रहे हैं. इसका खुलासा हुआ तो अपराधी फरार हो गए हैं. पुलिस इनकी तलाश कर रही है.

ये है मामला
दरअसल एनएमडीसी बचेली कॉम्प्लेक्स के केंद्रीय भंडारण विभाग के सहायक प्रबंधक (सामग्री) योगेश टाक ने 20 नवम्बर को पुलिस थाना बचेली में लिखित शिकायत कराई थी. उसने बताया कि 12 नवम्बर को मेसर्स मनीष स्टील भिलाई के मालिक मनोज कुमार जैन को मैंगनीज स्टील स्क्रेप की नीलामी की गई थी. इसे उठाने के लिए 14 चक्का ट्रक वाहन क्रमांक सीजी 04 पीएस 2251 को 11 नवंबर को चेक पोस्ट के अंदर लाया गया और स्क्रेप लोडिंग की गई. 12 नवंबर की सुबह पौने 11 बजे कांटा में जो ट्रक का वजन 14 टन के साथ कुल 34 टन था, वही 3 घंटे के बाद 64 टन हो गया था.

शक के आधार पर ट्रक का वजन अलग-अलग वजन कांटा में कराया गया. जिसके बाद करीब साढ़े 29 टन स्क्रेप चोरी की बात स्पष्ट हो गई. जिसका अनुमानित मूल्य 12 लाख रुपये बताई जा रही है.

इसकी एनएमडीसी के आंतरिक जांच के बाद बाद एफआईआर दर्ज कराई गई है. जिसके बाद से मनीष स्टील का मालिक मनोज कुमार जैन, स्टाफ तुलेश कुमार वर्मा और तामेश्वर लाल वैद (चालक) फरार बताए जा रहे हैं.

कर्मचारियों की भूमिका पर संदेह
एनएमडीसी में सालाना हज़ारों टन स्क्रेप की नीलामी की जाती है. जिसे निविदा के माध्यम से अगस्त माह के दौरान ऑनलाइन प्राप्त किया जा सकता है. एनएमडीसी प्रबंधन की संयुक्त जांच समिति ने प्रारंभिक जांच कर रिपोर्ट मैनेजमेंट को सौंप दिया है.आंतरिक कार्यवाही में कुछ स्क्रेप मालिकों से कर्मचारियों की भूमिका भी संदेहास्पद बताई जा रही है. चूंकि एनएमडीसी सीधे कार्रवाई नहीं कर सकती है, इसलिए मामले को पुलिस को सौंप दिया गया है. फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन और आरोपियों की तलाश कर रही है.

FacebookTwitterWhatsappInstagram
error: Content is protected !!
Exit mobile version