April 11, 2025

CG : सरकारी स्कूल में जय श्री राम का नारा लगाने पर छात्रों की पिटाई, टीचर के खिलाफ एफआईआर

KORBA-TT
FacebookTwitterWhatsappInstagram

कोरबा। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में एक सरकारी स्कूल के शिक्षक के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई है। शिक्षक पर आरोप है कि उन्होंने जय श्री राम के नारे लगाने के बाद कक्षा 11वीं के छात्रों को पीटा। घटना मंगलवार की बताई जा रही है। इससे पहले शिक्षक ने कथित तौर पर देवी-देवताओं पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी।

पुलिस ने बताया कि शिक्षक का नाम राजकुमार ओगरे है। वह राजधानी से लगभग 200 किलोमीटर उत्तर में कटघोरा के पाली क्षेत्र के एक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में हिंदी पढ़ाते हैं। शिकायत के अनुसार ओगरे ने देवी-देवताओं की पर सवाल उठाते हुए टिप्पणी की कि वे पूजा करने योग्य नहीं हैं। उन्होंने छात्रों से कथित तौर पर कहा कि मैं एक शिक्षित व्यक्ति हूं, मेरे सामने झुको।

छात्रों की कर दी पिटाई : छात्रों ने तुरंत कोई प्रतिक्रिया नहीं दी, लेकिन कक्षाओं के बाद कुछ लड़कों ने स्कूल से निकलते समय ‘जय श्री राम’ के नारे लगाए। शिक्षक ने उन्हें सुना और कथित तौर पर दो छात्रों की पिटाई कर दी।

धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप : मामले की जानकारी होने पर अभिभावक स्कूल प्रबंधन के पास पहुंचे। उन्होंने बताया कि शिक्षक ने धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाई है। साथ ही लोगों की आस्था का अपमान किया है। सूत्रों का कहना है कि शिक्षक ने माता-पिता के सामने माफ़ी मांगी, लेकिन वे शांत नहीं हुए। उनका आरोप है कि ओगरे अक्सर छात्रों की धार्मिक भावनाओं को निशाना बनाते हैं।

पुलिस में दर्ज हुआ मामला : अभिभावकों और अन्य निवासियों ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने आईपीसी की धारा 299 (धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के इरादे से जानबूझकर और दुर्भावनापूर्ण कार्य) और किशोर न्याय अधिनियम की धारा 75 के तहत एफआईआर दर्ज की है।

FacebookTwitterWhatsappInstagram
error: Content is protected !!
Exit mobile version