April 10, 2025

CG : सनी लियोन को मिल रहा महतारी वंदन का पैसा, दीपक बैज ने कहा – मामले की गंभीरता से जांच करे सरकार

images
FacebookTwitterWhatsappInstagram

रायपुर। कांग्रेस ने महतारी वंदन योजना में बड़ी गड़बड़ी का आरोप लगाया है. भाजपा सरकार पर बड़ा आरोप लगाते हुए पीसीसी चीफ दीपक बैज ने कहा, पॉर्न स्टार के नाम से महतारी वंदन की राशि जारी हो रही है. पति का नाम पोर्न स्टार जॉनी सिंस लिखा हुआ है. सनी लियोनी के नाम से हर महीने 1000 रुपए जारी हो रहा है. बैज ने सरकार से मामले की जांच करने की मांग की है.

पीसीसी चीफ दीपक बैज ने कहा, महतारी वंदन योजना भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ चुकी है. घोटाले के लिए मंत्री और सरकार जिम्मेदार है. सनी लियोनी के नाम से राशि जारी हो रही है. कल करीना कपूर का नाम भी सामने आएगा. गड़बड़ी के लिए साय सरकार जिम्मेदार है. गंभीरता से जांच होनी चाहिए.

राज्य सरकार की वेबसाइट पर दर्ज विवरण के अनुसार माओवाद प्रभावित बस्तर के तलूर आंगनबाड़ी में सनी लियोन के नाम से आवेदन दर्ज किया गया था. वेबसाइट पर दर्ज विवरण के अनुसार, सनी लियोन पति जॉनी सिंस का पंजीयन क्रमांक MVY006535575 आंगनबाड़ी और सुपरवाईज़र द्वारा सत्यापित है और इस साल मार्च से उनके स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के खाता क्रमांक xxxxx76531 में राशि जमा की जा रही है. इस महीने भी उनके खाते में एक हजार रुपए जमा किए गए हैं.

यहां की समस्या का समाधान करें फिर इन्वेस्टर्स मीट में जाएं सीएम : बैज
इन्वेस्टर्स मीट में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय शामिल होंगे. इस पर तंज कसते हुए पीसीसी चीफ बैज ने कहा, इन्वेस्टर्स मीट से पहले राइस मिलरों से मुलाकात करनी चाहिए. उद्योगपति सरकार से त्रस्त हो चुके हैं. महंगाई और बिजली बिल दर के बढ़ने से सभी परेशान हैं. पहले यहां की समस्या का समाधान करें, फिर इन्वेस्टर्स मीट में जाएं.

खाते का आधार कार्ड से लिंक नहीं होना जरुरी 

इस पूरे मामले को लेकर आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि, किसी भी शासकीय योजना का लाभ लेने के लिए KYC कराना जरूरी होता है। जब तक आपका बैंक अकाउंट आधार से लिंक नहीं होगा। तब तक कोई भी शासकीय योजना की राशि आपके बैंक खाते में जानी संभव ही नहीं है। ऐसे में अब यह जांच का विषय है कि, स्क्रीन शॉट सच है या फिर नहीं। 

FacebookTwitterWhatsappInstagram
error: Content is protected !!
Exit mobile version