CG : नक्सलियों की उल्टी गिनती शुरू…, अमित शाह की तय डेडलाइन तक हो जाएगा नक्सलवाद का अंत!

रायपुर। 24 अगस्त 2024… यह वही तारीख है, जब केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रायपुर में नक्सल प्रभावित राज्यों की अंतर राज्यीय समन्वय समिति बैठक की अध्यक्षता की. इस बैठक में उन्होंने नक्सलवाद के अंत की डेडलाइन तय करते हुए बताया कि मार्च 2026 तक देश से नक्सलवाद खत्म किया जाएगा. केंद्रीय मंत्री अमित शाह की तय डेडलाइन के बाद छत्तीसगढ़ में लगातार सुरक्षाबल और जवान एंटी नक्सल ऑपरेशन में सफलता हासिल कर रहे हैं. साल 2025 में अभी मार्च का महीना बीतने को ही है और 29 मार्च तक प्रदेश में 141 नक्सली ढेर हो चुके हैं.
सुकमा में पुलिस-नक्सली मुठभेड़ : 29 मार्च की सुबह करीब 8 बजे सुरक्षाबल और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो गई. एंटी नक्सल ऑपरेशन पर निकले जवानों की सुकमा-दंतेवाड़ा के सीमावर्ती इलाके गोगुंडा की पहाड़ी पर उपमपल्ली में नक्सलियों के साथ मुठभेड़ हो गई. इस मुठभेड़ में 16 नक्सली ढेर हो गए हैं. सभी नक्सलियों के शव बरामद कर लिए गए हैं.
साल 2025 में 141 नक्सली ढेर : साल 2025 में मार्च का महीना अभी खत्म भी नहीं हुआ है और छत्तीसगढ़ में नक्सलियों ने दम तोड़ना शुरू कर दिया है. साल की शुरुआत में भी जवानों ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए बीजापुर में 5 नक्सलियों को ढेर कर दिया था. जनवरी के महीने में 50 नक्सली ढेर हुए थे. इसके बाद फरवरी के महीने में 40 नक्सली ढेर हुए. मार्च के महीने में 29 मार्च को खबर लिखे जाने तक 49 नक्सली ढेर हो चुके हैं.
नक्सलवाद पर एक और प्रहार! : छत्तीसगढ़ में 16 नक्सलियों के ढेर होने पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा-‘नक्सलवाद पर एक और प्रहार! हमारी सुरक्षा एजेंसियों ने सुकमा में एक अभियान में 16 नक्सलियों को मार गिराया है और स्वचालित हथियारों का एक विशाल जखीरा बरामद किया है.’
‘साहस को नमन’ :सुरक्षाबल की इस सफलता को लेकर CM विष्णु देव साय ने कहा-‘मैं सुरक्षा बलों को उनकी बहादुरी के लिए बधाई देता हूं, और उनके साहस को नमन करता हूं.’
उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा-‘नक्सलवाद के नासूर को खत्म करने की दिशा में छत्तीसगढ़ के बढ़ते कदम… सुकमा जिले के केरलापाल थाना क्षेत्र के उपमपल्ली में सुरक्षाबलों की नक्सलियों के साथ आज जारी मुठभेड़ में अब तक 16 नक्सलियों के मारे जाने की खबर है. मुठभेड़ में डीआरजी के 2 जवान के घायल होने की खबर है. ईश्वर से शीघ्रातिशीघ्र उनके स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं. मानवता विरोधी नक्सलवाद को समाप्त करने की दिशा में सुरक्षाबल के जवान नक्सलियों की मांद में घुसकर उसको जड़ से खत्म करने का काम कर रहे हैं. निश्चित ही जवानों को मिली यह कामयाबी सराहनीय है, उनकी बहादुरी को नमन करता हूं.’
गृह मंत्री विजय शर्मा ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस
छत्तीसगढ़ के गृह मंत्री विजय शर्मा ने इस मुठभेड़ को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान उन्होंने कहा-‘सुकमा में 16 नक्सलियों के शव और भारी मात्रा में हथियार बरामद हुए हैं. इस मुठभेड़ में 2 जवान घायल हुए हैं. दोनों खतरे से बाहर हैं. नए साल में 85 दिनों में 133 नक्सली मारे गए हैं. सरकार अपील करती है कि नक्सली मुख्यधारा से जुड़े. सरेंडर करो नहीं तो..’