CG : जिस नन्हें हाथी का वन विभाग ने किया इलाज, उसी ने ले ली मासूम बच्ची की जान…
धमतरी। छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. जहां घर में सो रही एक 4 साल की मासूम बच्ची को हाथी के बच्चे ने घर से निकालकर मार डाला. घटना के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल है. वहीं परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है.
हाथी ने 4 साल की बच्ची को मारा : यह घटना नगरी ब्लॉक के रिसगांव वन परिक्षेत्र अंतर्गत आमाबाहरा गांव की है, जहां एक हाथी ने इंसानों पर हमला कर दिया. आमाबाहरा गांव में मंगलवार की रात एक हाथी का बच्चा घुसा. गांव में एक कमार परिवार के झोपड़ीनुमा मकान में महुआ रखा था और परिवार अपनी 4 साल की बच्ची के साथ सो रहा था. हाथी ने महुआ के लालच में झोपड़ी के छप्पर के बीच से अपनी सूंड अंदर डाली, लेकिन महुआ की जगह बच्ची सूंड में पकड़ी गई. इसके बाद हाथी ने बच्ची को झोपड़ी से खींच निकाला और पटक पटक कर मार डाला. इस घटना के बाद इलाके में दहशत है.
मृतक बच्ची का नाम राधा कमार है. घटना के बाद वन विभाग ने पीड़ित परिवार को तत्काल 25 हज़ार रुपये की सहायता दी है, नियमों के मुताबिक आने वाले दिनों में और बड़ी सहायता राशि दी जाएगी : वरुण जैन, डीएफओ, उदंती सीतानदी टाइगर रिजर्व रेंज
इसी हाथी का वन विभाग ने किया था इलाज : खास बात यह है कि हमलावर हाथी वही है, जो कुछ दिन पहले शिकारियों के लगाए पोटाश बम की चपेट में आकर घायल हो गया था. वन विभाग ने कड़ी मशक्कत के बाद इस घायल हाथी को ट्रेंक्यूलाइस्ड किया और इलाज किया. वन विभाग ने इस हाथी का नाम अघहन रखा था. ठीक होने के बाद यही अघहन हाथी अब इंसानों पर हमलावर हो गया है.