December 23, 2024

CG – इन स्कूलों को शैक्षणिक सत्र 2023-24 के लिए नहीं मिली मान्यता, देखिए सूची

cg-madhyamik-shiksha-manda

रायपुर। छत्तीसगढ़ में शैक्षणिक सत्र 2023-24 के लिए 153 निजी स्कूलों ने मान्यता के लिए आवेदन किया था. जिसमें से 11 स्कूलों को मान्यता नहीं मिली है. जिसमें रायपुर के 4 स्कूल, बिलासपुर के 2, राजनंदगांव के 1, कोंडागांव के 2 और कोरिया से 2 स्कूलों को मान्यता नहीं मिली है.

माध्यमिक शिक्षा मंडल के सचिव व्ही. के. गोयल ने बताया कि शैक्षणिक सत्र 2023-24 के लिए 153 निजी स्कूलों ने मान्यता के लिए आवेदन किया था. जिसमें से 142 स्कूलों को त्रुटिपूर्ण करने के बाद मान्यता दे दी गई है. वहीं 11 स्कूलों को मापदंड में नहीं होने कारण को मान्यता नहीं दी गई है. इन स्कूलों में कहीं बच्चे अध्ययनरत होंगे तो उनको दूसरे स्कूल में शिफ्ट कराया जाएगा.

इन स्कूलों को नहीं मिली मान्यता :

रायपुर
विवेकानंद एजुकेशन एकेडमी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, नकटा, आरंग
नवयुवक विद्यालय, महादेव घाट, रायपुर
ब्लेसिंग उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सड्डू, रायपुर
द सनराइज़ पब्लिक हाई स्कूल, न्यू चंगोराभाठा, रायपुर को मान्यता नहीं मिली है.
बिलासपुर
आनंद मार्ग ई. मि. हाई स्कूल, दधीचिपारा, कोनी, बिल्हा
चिल्ड्रन वैली उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, राजकिशोर नगर, बिलासपुर
राजनांदगांव
BPS पैरेंट्स प्राइड स्कूल, डोंगरगांव
कोंडागांव
गायत्री शक्तिपीठ उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, लंजोड़ा
संस्कार पब्लिक हाई स्कूल, सुल्सुली
कोरिया
ज्ञान गंगा हाई स्कूल, शिवपुर-चरचा
ज्ञानोदय हाई स्कूल, बिश्रामपुर

error: Content is protected !!