January 5, 2025

CG : ईंट से भरा ट्रैक्टर पलटा, एक ग्रामीण की मौत, 3 मजदूरों की हालत गंभीर

CG-BSP123

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में गांव खोंगसरा से मोहली जा रहा एक ईंट से भरा ट्रैक्टर पलटने से एक ग्रामीण की मौत हो गई और तीन मजदूर घायल हो गए। यह हादसा बेलगहना थाना क्षेत्र में हुआ। घायलों को तुरंत नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है। पुलिस ने प्रारंभिक जांच में पाया कि चालक की लापरवाही ही इस दुर्घटना की वजह बनी।

मामले में बेलगहना पुलिस ने चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और मामले की गहन जांच शुरू कर दी है। पुलिस अधिकारी मामले की विभिन्न पहलुओं की जांच कर रहे हैं ताकि ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए आवश्यक कदम उठाए जा सकें।

error: Content is protected !!