December 24, 2024

CG – VIDEO : और जब घर की छत पर चढ़ गया सांड, नीचे उतारने में निगम कर्मियों के छूटे पसीने….

bull_on_roof

दुर्ग l छत्‍तीसगढ़ के दुर्ग शहर में सांड खूब उत्पात मचा रहे हैं। जिले में एक घर की छत पर सांड चढ़ गया। घर की छत पर सांड को देख हर कोई हैरान रह गए। ऐसे में सांड को नीचे उतारने के लिए नगर निगम की टीम को बुलाना पड़ा। निगम कर्मियों ने करीब घंटेभर की कड़ी मशक्कत के बाद उसको नीचे उतारा।

मामला गयानगर के गली नंबर चार का है। घटना मंगलवार सुबह करीब 11.30 बजे के आसपास हुईl दरअसल, गया नगर वार्ड के गली नंबर 4 में दो सांड आपस में लड़ रहे थे l गली में ही कुलेश्वरी बाई साहू का घर है l घर के छत की सीढ़ी सड़क से लगी हुई है, यहां दरवाजा भी नहीं है। एक सांड सीढ़ियों से होकर छत पर चढ़ गयाl

छत पर सांड को देख लोग हुए हैरान
उसको देखकर आसपास के लोग इकट्ठा हो गए और शोर मचाना शुरू कर दिया। लोगों ने उसे नीचे उतारने की काफी कोशिशें की लेकिन वो छत पर ही इधर-उधर घूमता रहा। इसके बाद कुलेश्वरी ने इसकी जानकारी वार्ड पार्षद लीना देवांगन को दी l पार्षद ने क्षेत्र में सफाई का काम कर रहे निगम के चार सफाई कर्मियों को बुलाया l सफाई कर्मियों ने सांड के एक सिंग पर रस्सी बांधा और रस्सी खींचकर उसे सीढ़ी से ही नीचे उतारा l

वार्ड के पूर्व पार्षद दिनेश देवांगन ने बताया ने बताया कि वार्ड में सांड के आतंक से रहवासी परेशान है l सांड के साथ साथ घुमंतू मवेशियों को पकड़ने निगम से लगातार मांग कर रहे हैं l उल्लेखनीय है कि गया नगर से लगे राजीव नगर वार्ड में पिछले दिनों दो सांड की लड़ाई में एक 80 वर्षीय वृद्धा की जान चली गई थी l

error: Content is protected !!
Exit mobile version