CG VIDEO – स्कूल में शराबी टीचर की करतूत : बोतल और डिस्पोजल लेकर पहुंचा शिक्षक, जमकर पी शराब…
कवर्धा। छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले में शिक्षा के मंदिर में शिक्षक के शराब पीने का मामला सामने आया है. शराबी शिक्षक स्कूल में शराब की बोतल और डिस्पोजल लेकर पहुंचा और स्कूल में ही शराब पीने लगा. गांव वालों ने शराबी शिक्षक की इस करतूत का वीडियो बना लिया. स्कूल के बाहर प्रदर्शन कर शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की.
वहीं मामले की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामला शांत करवाया. यह मामला पंडरिया विकासखंड के प्राथमिक शाला सरईपतेरा का है.
जानकारी के अनुसार, जिले के पंडरिया विकासखंड के प्राथमिक शाला सरईपतेरा में प्रधान पाठक रामावतार जायसवाल शराब लेकर स्कूल में पहुंचा. प्रधान पाठक अपने डेस्क शराब की बोतल और डिस्पोजल पर बैठे पी रहा था. ग्रामीणों ने शिक्षक को शराब पीते देखा तो इसका वीडियो बना लिया.
वहीं पालक संघ स्कूल के बाहर शिक्षक के विरुद्ध कार्रवाई करने की मांग को लेकर धरने में बैठ गए हैं. घटना की सूचना डायल 112 को दी गई. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची है. बताया जा रहा है उक्त शिक्षक का यह रोज का कृत्य है. वहीं जिला शिक्षा अधिकारी सब कुछ जानते हुए भी मामले में चुप्पी साधे बैठे हुए हैं.
देखिए वीडियो-