January 11, 2025

CG VIDEO : नशे में धुत्त युवक-युवतियों का सड़क पर हाई वोल्टेज ड्रामा …

BeFunky-design-17-1-1

बिलासपुर। नशे में धुत्त युवक-युवतियों के बीच आपसी विवाद का मामला सामने आया है. देर रात युवक-युवतियों ने बिलासपुर-रायपुर नेशनल हाईवे पर जमकर हंगामा मचाया. विवाद होता देख आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और मामला शांत कराया. इस मामले में सिरगिट्टी पुलिस वीडियो के आधार पर जांच कर रही है. यह मामला सिरगिट्टी थाना क्षेत्र के होटल पेट्रिशियन के सामने स्थित गुंबर चौक का है.

जानकारी के मुताबिक, यह वीडियो बीते रविवार-सोमवार की रात का बताया जा रहा है. रात करीब 1 बजे बिलासपुर-रायपुर नेशनल हाईवे पर सिरगिट्टी इलाके में शराब के नशे में धुत लड़के-लड़कियों के बीच विवाद हो गया. सड़क पर हंगामा होता देख लोगों की भीड़ जमा हो गई और उन्हें समझा-बुझाकर मामला शांत कराया. युवक-युवतियों के बीच हुए इस विवाद का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि एक युवक शराब की बोतल पकड़े हुए है और लड़के-लड़कियों के बीच विवाद हो रहा है. वीडियो के आधार पर सिरगिट्टी पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.

error: Content is protected !!