January 10, 2025

CG – VIDEO : रिहायशी इलाके में दिखा तेंदुआ; दो शावकों के साथ बस्ती में घूमती दिखी मादा तेंदुआ

TENDUA

महासमुंद। छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिलान्तर्गत ग्राम लखनपुर के बस्ती में बीती रात तीन तेंदुए घुमते दिखे. तेंदुए का फुटेज सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ है. जिसके बाद से गांव में दहशत का माहौल है. लखनपुर के कृष्ण कुमार पटेल के घर के पास तेंदुए को देखा गया है।

सीसीटीवी फुटेज में कुत्ते को एक मादा तेंदुआ दौड़ाते हुए और दो शावक तेंदुआ के पीछे से आते दिख रहे हैं. महासमुंद वनपरिक्षेत्र के रेंजर ने तेंदुए के रिहायशी इलाके में घुमने की पुष्टि की है. लखनपुर के जंगल से इनके आने की संभावना जताई जा रही है. वन विभाग ने गांव वालों को रात में सतर्क रहने की सलाह दी है।

error: Content is protected !!
Exit mobile version