January 9, 2025

CG VIDEO कुएं में गिरे दो भालू : वन विभाग की टीम ने किया सफल रेस्क्यू, भालुओं को सुरक्षित निकाला गया

BHALU

महासमुंद । छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिलान्तर्गत पिथौरा वन परिक्षेत्र के पिलवापाली गांव में 2 भालू कुएं में गिर गए. घटना की सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची. जिसके बाद ग्रामीणों की मदद से वन विभाग की टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलकर भालुओं को कुएं से सुरक्षित निकाला गया.

जानकारी के अनुसार, वन परिक्षेत्र पिथौरा के पिलवापाली गांव के भीरहादीपा में देवीचंद बरिहा के खेत के कुएं में विचरण करते 2 नर भालू गिर गए. भालुओं को कुएं में गिरा जैसे ही ग्रामीणों ने देखा तो इसकी सूचना वन विभाग को दी. जिसके बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया और भालुओं को कुएं से सुरक्षित निकाला. वहीं वन विभाग ने जंगल के आसपास के खेतों में कुएं को सुरक्षित करने आदेशित किया गया है.

error: Content is protected !!