March 31, 2025

CG VIDEO : गाँव में गजराज का चिंघाड़ सुन सहमे ग्रामीण, झुंड से भटककर गौठान में घुसे तीन हाथी

BeFunky-design-65-1111

रायगढ़। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिलान्तर्गत छाल रेंज के ग्राम बोकरामुडा में बुधवार को तीन हाथी अचानक गौठान के अंदर घुस आए, जिससे गांव में भय का माहौल पैदा हो गया है. हाथियों की चिंघाड़ से ग्रामीणों में दहशत फैल गई. इस घटना की जानकारी वन विभाग को दी गई है. यह मामला धर्मजयगढ़ वन मंडल का है

स्थानीय लोगों के अनुसार, गौठान के आसपास दो और हाथियों के मौजूद होने की जानकारी है. रात होने के कारण हाथियों पर नजर रखना मुश्किल हो रहा है. गोठान के अंदर घुसे हाथी का वीडियो भी स्थानीय लोगों ने बनाया है. वीडियो में हाथी चिंघाड़ते हुए नजर आ रहे हैं. बताया जा रहा है क्षेत्र में इन दिनों 12 हाथियों का झुंड विचरण कर रहा है. इनमें से भटके तीन हाथी गोठान में घुस गए हैं. फिलहाल वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई है और हाथियों को खदेड़ने की कोशिश की जा रही है.

देखें वीडियो-

error: Content is protected !!