December 31, 2024

CG – VIDEO : स्वागत मंच टूटा, बाल-बाल बचे डिप्टी सीएम अरुण साव…

image-2023-12-25T190739.388

रायपुर। छत्तीसगढ़ के उप मुख्यमंत्री एवं लोरमी विधायक अरुण साव आज लोरमी के दौरे पर रहे, जहां उनके प्रथम लोरमी आगमन पर कार्यकर्ताओं ने जगह-जगह भव्य स्वागत किया. इस दौरान लोरमी के पुराना बस स्टैंड के पास बनाया गया स्वागत मंच अचानक टूट गया, जिसमें अरुण साव बाल-बाल बचे.

क्षमता से अधिक लोग मंच पर पहुंचे, इसके चलते मंच टूट गया. हालांकि किसी को कुछ नहीं हुआ. बता दें कि इससे पहले मंत्री लखनलाल देवांगन मंच टूटने से गिरा था.

मानस मंच में आयोजित धान बोनस राशि वितरण समारोह में साव भी शामिल हुए, जहां विधानसभा क्षेत्र के हजारों की तादाद में मौजूद आम लोगों को संबोधित किया. इस बीच मीडिया से बातचीत में उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने कहा कि विधानसभा के चुनावी घोषणा पत्र में मोदी की गारंटी के अनुसार सीएम के शपथ के तत्काल बाद पहला काम छत्तीसगढ़ के 18 लाख परिवारों का पीएम आवास स्वीकृति किया. किसानों के हित में मोदी की गारंटी का दूसरा बड़ा काम पिछले दो वर्षों के धान की बोनस की राशि किसानों को देकर पूरा किया है. जो कहे हैं. वो करके दिखाएंगे.

देखें वीडियो –

error: Content is protected !!