April 14, 2025

CG: नशे के खिलाफ गलियों में उतरे ग्रामीण; गांव में अवैध शराब की बिक्री पर प्रतिबंध, जुआरियों पर भी नकेल

SIMGA
FacebookTwitterWhatsappInstagram

बलौदाबाजार । छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिलान्तर्गत सिमगा ब्लॉक में सरपंच जानकी रंजीत सोनवानी और जनपद पंचायत सदस्य चंद्रप्रकाश टोंडे के नेतृत्व में गांव में जागरूकता रैली निकाली गई। गांव में अवैध शराब की बिक्री, जुआ खेलने, नशीली दवाओं के बिक्री पर प्रतिबंध लगाने और गांव के लोगों को इसके दुष्परिणाम के प्रति जागरूक करने के लिए यह रैली निकाली गई। दरअसल यह पुरा मामला सिमगा बलॉक के ग्राम पंचायत हरिनभट्टा की है। उल्लेखनीय है कि आज का युवा पीढ़ी नशे की लत में डूबा हुआ है। एसे मे यह अभियान काफी सराहनीय और आवश्यक है।

https://twitter.com/janrapat/status/1909148702213615975

शिकायत मिलने पर होगी कार्रवाई
रैली के बाद सरपंच जानकी रंजीत सोनवानी ने बताया कि, गांव में अवैध शराब बिक्री और जुआ खेलने पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया गया है। अगर इस आदेश का पालन नहीं किए जाने की शिकायत मिली तो ग्राम स्तर के साथ साथ प्रशासनिक कार्रवाई भी की जाएगी। वहीं क्षेत्र के जनपद सदस्य चंद्रप्रकाश टोंडे ने कहा कि, सरपंच का यह निर्णय काफी सही और ऐतिहासिक है। ब्लॉक के हर गांव में ऐसा जागरूकता ग्रामीणों के बीच लानी चाहिए ताकि युवा पीढ़ी ऐसे लत से दूर रहे और उनका भविष्य सुरक्षित रहे।

FacebookTwitterWhatsappInstagram
error: Content is protected !!
Exit mobile version