December 24, 2024

CG WEATHER UPDATE : अंधड़ के साथ बारिश की संभावना, मौसम में बदलाव जारी

raipur-mausam-vibhag

रायपुर। छत्तीसगढ़ के मौसम में बदलाव का दौर जारी है. बंगाल की खाड़ी से नमी युक्त हवाओं के चलते ये बदलाव देखा जा रहा है. मौसम विभाग ने मंगलवार को भी प्रदेश के कई स्थानों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई है. साथ ही 30-40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से आंधी चलने की भी संभावना है.

तापमान की बात करें तो सोमवार को प्रदेश में सबसे ज्यादा तापमान धमतरी में 46.8 डिग्री दर्ज किया गया. रायपुर में 41.3 डिग्री तापमान किया गया दर्ज. वहीं अंबिकापुर में 41.8, कोरबा में 41.3, बिलासपुर में 43.4, रायगढ़ में 44.3 डिग्री तापमान दर्ज किया गया है. जगदलपुर में 36.2, दुर्ग में 42 और राजनांदगांव में 39.8 डिग्री तापमान दर्ज किया गया.

error: Content is protected !!