CG : चना जब मौत बना; चना खाने से डेढ़ साल के बच्चे की गई जान, मां का हुआ बुरा हाल…
खैरागढ़। छत्तीसगढ़ के खैरागढ़ जिले में ग्राम अकरजन से एक हृदय विदारक ख़बर सामने आई है, जहाँ एक डेढ़ साल मासूम बालक की मौत चना खाने से हो गयी है. बता दें की ग्राम अकरजन निवासी देवव्रत बघेल व ललिता बघेल की तीसरे नंबर के डेढ़ वर्षीय पुत्र भावेश बघेल आज सुबह आँगन में खेल रहा था. माँ ललिता बघेल घर के काम काज करने में लगी हुई थी तो वहीं पिता रोजाना की तरह अपने काम पर चला गया था.
डेढ़ साल के बच्चे की मौत, मां का हुआ बुरा हाल
भावेश के पिता देवव्रत बघेल ने बताया की भावेश घर के आँगन में अकेले खेल रहा था, वहीं पर चना भी सुखाया गया था. डेढ़ साल का भावेश चना को अपने हाथों से एक दो मुट्ठी उठा उठा कर मुँह में डालकर खा चूका था. जब मां ललिता को घर के काम काज से फुरसत मिली तो अपने डेढ़ वर्षीय भावेश को ढूंढती हुई घर के आँगन के तरफ आई जहाँ आँगन पर भावेश बेसुध पड़ा हुआ था, माँ रोते बिलखते हुए अपने डेढ़ वर्षीय बेटे भावेश को तुरंत सरकारी अस्पताल खैरागढ़ ईलाज करवाने लेकर आई. तब तक के बहुत देर हो चुकी थी और डाक्टरों ने भावेश को मृत घोषित कर दिया. ईधर माँ का हाल बेहाल अपने बेटे को देख देख कर माँ का रो रो कर बुरा हाल है.