April 14, 2025

राज्य गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष ने ली शपथ, CM साय ने कहा – अब चारा के लिए गौशालाओं को प्रति गाय मिलेगा 35 रुपए

BeFunky-photo-2024-1
FacebookTwitterWhatsappInstagram

रायपुर। राज्य गौ सेवा आयोग अध्यक्ष का पदभार ग्रहण समारोह आज रायपुर के पं. दीनदयाल ऑडिटोरियम में हुआ. मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की उपस्थिति में विशेषर सिंह पटेल ने गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष पद की शपथ ली. इस मौके पर सीएम साय ने राज्य गौ सेवा आयोग के प्रदेश अध्यक्ष विशेषर सिंह पटेल को बधाई दी. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम विष्णुदेव साय ने कहा, प्रदेश में 125 गौशाला है, जहां प्रति गाय चारा के लिए 25 रुपए मिलता था. अब इसे 25 रुपए से बढ़ाकर प्रति मवेशी 35 रुपए मिलेगा.

सीएम ने कहा, छत्तीसगढ़ में गौवंश की उत्तरोत्तर विकास होगी. गाय अकेला ऐसा प्राणी है, जिसका मलमूत्र सभी उपयोगी है. समुद्र मंथन में अन्य चीजों के साथ कामधेनु भी निकला था. गुजरात के अमूल की तरह छत्तीसगढ़ में देवभोग ब्रांड है. इसे और बेहतर करने का प्रयास करेंगे.

सीएम साय ने कहा, गौमाता की बेहतरी के लिए गौ सेवा आयोग और अच्छा काम करेगा. गौ अभ्यारण्य यानि गौधाम की शुरुआत हो चुकी है. प्रदेश में 125 गौशाला है, जहां प्रति गाय चारा के लिए 25 रुपए मिलता था. अब इसे 25 रुपए से बढ़ाकर प्रति मवेशी 35 रुपए किया गया है.

FacebookTwitterWhatsappInstagram
error: Content is protected !!
Exit mobile version