December 29, 2024

शाला प्रवेश के साथ ही चरामेति का कॉपी वितरण महोत्सव शुरू

copy-vitran

०० *आनंद‘, कॉपी मिली मुबारकहो

रायपुर| शैक्षणिक सत्र प्रारंभ होते ही चरामेति फाउंडेशन ने तात्यापारा स्थित सौ. कुसुम ताई दाबके स्मृति प्राथमिक विद्यालय में कॉपी वितरण महोत्सव की शुरुआत की। कक्षा पांचवी के आनंद कण्डारा और मुबारक हुसैन कॉपी मिलते ही चहक उठे। लावण्या, खुशबू आदि समस्त बच्चे – बच्चियां के चेहरों पर भी साल भर के लायक कॉपियां मिलने की खुशी देखी जा सकती थी।

चरामेति फाउंडेशन के राजेन्द्र ओझा एवं रोशन बहादुर ने बताया कि इस कॉपी वितरण समारोह में उपस्थित सभी बच्चों को साल भर उपयोग हो सके उतनी संख्या में कॉपी दी गई है। यह गरिमामय कार्यक्रम  स्कूल शाला समिति के अध्यक्ष पद्मश्री डॉ ए. टी. दाबके सहित श्री एस जी ओक, श्री जी पी अखिलेश,  श्री प्रवीण सोनी, श्री चतर सिंह सलूजा, डॉ मृणालिका ओझा, श्री प्रकाश कुसरे, श्री पी एस मैराल, श्रीमती उषा बाधमार, श्री जितेन्द्र कुमार सेन, श्रीमती सुभाषिनी जतिन्दर भनोट,  श्रीमती रोशनी संजय शर्मा, श्रीमती अनुमेहा भनोट पाण्डेय, श्रीमती दिव्या सोलंकी, श्रीमती मंजुला राजेश शर्मा आदि की उपस्थिति एवं सहयोग से संपन्न हुआ।

error: Content is protected !!
Exit mobile version