April 4, 2025

छत्तीसगढ़ : आज मिले 47 नए कोरोना पॉजिटिव, दर्जन भर मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज, एक्टिव केस 379

IMG_20200522_215549
FacebookTwitterWhatsappInstagram

रायपुर। छत्तीसगढ़ में रविवार को  देर शाम तक 15 और नए कोरोना पॉजिटिव चिन्हित किये गए। इस तरह आज  दिन भर में कुल 47 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान की गई है। जिनमें जिला महासमुंद से 18, जशपुर 16, कोरबा 5, रायपुर 3, बिलासपुर 2, कांकेर, बालोद व राजनांदगांव 1-1 मरीज मिले हैं।  रायपुर व बिलासपुर में 2 प्रकरण एस.आर.एल (प्राईवेट) रायपुर द्वारा जांच में पाए गए. सभी मरीजों की भर्ती प्रक्रिया जारी है।  राज्य में कोरोना प्रभावित कुल 379 सक्रिय मरीज हैं।  एम्स रायपुर में 77 मरीज, कोविड अस्पताल माना रायपुर में 89 मरीज, कोविड अस्पताल बिलासपुर में 50, मेडिकल कॉलेज अस्पताल अंबिकापुर में 49 एवं मेडिकल कॉलेज रायगढ़ में 27, मेडिकल कॉलेज राजनांदगांव में 35, मेडिकल कॉलेज जगदलपुर में 5 मरीज भर्ती है।  


एम्स रायपुर से 3 ( जिला बेमेतरा से 2 व बलौदाबाजार से 1) व माना कोविड अस्पताल रायपुर से 8 (जिला कोरबा से 3, कांकेर से 3, जांजगीर-चांपा से 1, रायपुर से 1) इस प्रकार कुल 11 कोरोना से पीड़ित मरीज स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किए गए।  शनिवार रात में माना कोविड अस्पताल से जिला जांजगीर-चांपा से 1 कोरोना मरीज स्वस्थ होने बाद डिस्चार्ज किए गए। 


छत्तीसगढ़ में अब तक कोरोना वायरस के कुल 69152 संभावित व्यक्तियों की पहचान कर सैंपल जांच किया गया है, अभी तक के 67268 परिणाम निगेटिव प्राप्त हुए हैं तथा 1392 की जांच जारी है। 

FacebookTwitterWhatsappInstagram

मुख्य खबरे

error: Content is protected !!
Exit mobile version