March 15, 2025

छत्तीसगढ़: अब तक 56….एक दिन में सर्वाधिक कोरोना पॉजिटिव मिले, 277 हुई एक्टिव मरीजों की संख्या 

corona-mahamari

रायपुर। छत्तीसगढ़ में अब तक का एक दिन में सर्वाधिक कोरोना पॉजिटिव मरीज आज मिले हैं। मंगलवार को दोपहर तक 14 मामले सामने आये थे। देर शाम तक सूबे में  42 और नए मरीजों की पहचान की गई। जो नए 42 मरीज मिले हैं उनमें मुंगेली में 23, बेमेतरा में 12 , बालोद में 5 ,बिलासपुर से 02 और जशपुर,रायगढ़ में 1 -1 है। 

इसके साथ ही अब प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 277 हो गई है. वहीं प्रदेश में अब तक कुल 343 लोग इस वायरस की चपेट में आ चुके हैं. जिसमे से 72 लोग पूरी तरह से स्वस्थ हो कर घर जा चुकें है। इन नए मरीजों के साथ प्रदेश में मुंगेली जिला सर्वाधिक कोरोना संक्रमित जिला बन गया है. यहां अब तक 66 मरीजों की पहचान हो गई है।  वहीं अब तक एक दिन में प्रदेश के भीतर आज सर्वाधिक 56  मरीज मिले हैं। 

error: Content is protected !!