January 12, 2025

छत्तीसगढ़ : 6 छात्र और शिक्षक कोरोना संक्रमित; 14 दिनों के लिए स्कूल बंद, DEO ने जारी किया आदेश

Corona-virus_6

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के न्यायधानी बिलासपुर के एक निजी स्कूल में आधा दर्जन से ज्यादा बच्चे और शिक्षक कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। यहां कोरोना की दूसरी लहर की रफ्तार दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है।  बिलासपुर में कुल पॉजिटिव केस 21980 है। कुल एक्टिव केस 172 और मृत्यु 219 है। 

बिलासपुर के सेंट फ्रांसिस स्कूल में कुल 7 प्रकरणों की पुष्टि के बाद विद्यालय को 14 दिनों के लिए बंद कर दिया गया है। इस बाबत जिला शिक्षा अधिकारी ने आदेश भी जारी किया है जारी पत्र के अनुसार सेंट फ्रांसिस स्कूल में सक्रिय प्रकरणों के क्लस्टर कुल संख्या सात होने के कारण संक्रमण का संभावित फैलाव और जनसंख्या घनत्व को देखते हुए जोखिम भरा आकलन विद्यालय परिसर में प्रतीत हो रहा है। 

परिस्थितियों में सुलभता और कोविड-19 के दृष्टिकोण से विद्यालय को आगामी 14 दिनों तक सभी प्रकार की गतिविधियों के लिए बंद किया जाता है । उक्त अवधि में शाला परिसर में शुक्रवार से आवागमन गतिविधियां स्थगित रखी जाए और परिसर में कोविडी के मानदंडों का पालन किया जाए। संक्रमण की सुचना के बाद से ही कई स्कूलों और पालकों में हड़कंप हैं। 

error: Content is protected !!