December 22, 2024

छत्तीसगढ़ : गश्त पर निकले एएसआई की सड़क हादसे में मौत

si-verma

बलौदाबाजार। छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले में सड़क हादसे में एक एएसआई की मौत हो गई।एएसआई तड़के गश्त पर निकले थे, तभी रायपुर बलौदाबाजार मार्ग पर हादसे का शिकार हो गया। 

जानकारी के मुताबिक, पलारी थाने में पदस्थ एएसआई देवनाथ वर्मा (45) अपनी मोटर साइकिल से रात्रि गश्त कर रहा था. बलौदाबाजार शहर के नजदीक रायपुर सकरी बाईपास के पास सड़क दुर्घटना हो गया. अज्ञात वाहन ने इनको अपने चपेट में लिया है.

घटना आज सुबह लगभग 4 बजे की है. मौके पर ही उसकी मौत हो गई. जिस समय ये घटना हुई वे वर्दी में थे. फिलहाल उनका शव जिला हॉस्पिटल में है. मृतक एएसआई अभनपुर क्षेत्र के रहने वाले थे. दो महीने पहले ही इनकी पलारी थाने में पोस्टिंग हुई थी.

error: Content is protected !!