छत्तीसगढ़ : कोरोना संक्रमित 5 मरीज ठीक, सभी को किया गया डिस्चार्ज
रायपुर। छत्तीसगढ़ के लिए एक राहत भरी खबर है. कोरोना के पांच और मरीज स्वस्थ हो गए हैं। ठीक हुए मरीजों में कवर्धा के 3, दुर्ग के एक और सूरजपुर एक मरीज शामिल हैं। इसी के साथ अब प्रदेश में अब एक्टिव केस की संख्या 16 रह गई है।
छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है। सभी मरीजों के दो टेस्ट निगेटिव आने के बाद उन्हें स्वस्थ बताकर डिस्चार्ज किया गया है। इसके अलावा प्रदेश में पिछले 72 घंटे में कोई भी मरीज संक्रमित नहीं हुआ है. यह भी एक राहत की बात है।