Election 2023 : छत्तीसगढ़ में वोटिंग ने पकड़ी रफ्तार, CM बघेल ने कहा- 75 सीटें जीतेंगे
रायपुर। छत्तीसगढ़ में हो रहे विधानसभा चुनाव के लिए शुक्रवार को 70 सीटों पर दूसरे और अंतिम फेज की वोटिंग हो रही है, जिसमें मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री राज्य के 8 मंत्रियों और 4 सांसदों समेत 958 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला होगा। इस बार के चुनाव में सत्ताधारी दल कांग्रेस ने जहां कुल 90 में से 75 से अधिक सीटें जीतने का लक्ष्य रखा है, वहीं बीजेपी राज्य में सत्ता में वापसी करना चाहती है। बीजेपी ने यहां 2003 से 2018 तक लगातार 15 वर्षों तक शासन किया है।