December 30, 2024

CG : बलरामपुर के जंगल में मिला हाथी का शव, बीते दिन वन विभाग ने किया था ट्रेस

BAL-ELE11

बलरामपुर। छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के बलरामपुर (Balrampur) के मुरका गांव के जंगल में एक हाथी (Elephant) का शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया है. वन विभाग की टीम ने रविवार को इस हाथी को ट्रेस किया था, लेकिन आज उसका शव जंगल में मिला है. हाथी की मौत का कारण फिलहाल अज्ञात है. वहीं सूचना के बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और घटना की जांच में जुट गई है. यह मामला बलरामपुर वन परिक्षेत्र के मानिकपुर सर्किल का है.

बता दें कि बीते 26 अक्टूबर को रायगढ़ जिले के तमनार रेंज में करंट लगने से एक ही परिवार के तीन हाथियों की मौत हो गई थी. इस घटना पर हाईकोर्ट ने स्वतः संज्ञान लिया है और मामले में 4 नवंबर को सुनवाई CSPDCL के मैनेजिंग डायरेक्टर और ऊर्जा विभाग के सचिव से जवाब मांगा था.

error: Content is protected !!