January 7, 2025

छत्तीसगढ़ सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं से लोगों के जीवन में आया बदलाव

yojana

विकास प्रदर्शनी में दिख रही प्रदेश की खुशहाली 

रायपुर| राजधानी रायपुर के साईंस कॉलेज मैदान स्थित पंडित दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में छत्तीसगढ़ सरकार की विकास प्रदर्शनी में जनकल्याणकारी योजनाओं, विकास कार्यों एवं उपलब्धियों की फोटो को आकर्षक ढंग से प्रदर्शित की गई है। प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों से बड़ी संख्या में लोग विकास प्रदर्शनी देखने प्रतिदिन पहुंच रहे हैं। राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं से लोगों के जीवन में आये बदलाव को फोटो के माध्यम से जीवंतप्रदर्शित किया गया है। इसके अलावा राम वनगमन पर्यटन परिपथ भी लोगों का मन मोह रहा है। 
आज बुधवार को धमतरी जिले के निर्वाचित जनप्रतिनिधियों, गणमान्य नागरिकों  सहित विभिन्न आयु-वर्ग के लोगों ने विकास प्रदर्शनी को देखा और सराहना भी की। धमतरी जिले के पंचायत प्रतिनिधियों में ग्राम पंचायत पठार के सरपंच श्री निरेन्द्र निर्मलकर, ग्राम पंचायत कमरौद के सरपंच श्री नेहरूराम साहू, भरदा सरपंच श्रीमती गेंदाबाई ध्रुव, मडेली के सरपंच श्रीमती उमाबाई, ग्वाननाला सरपंच श्री घासीराम नेताम, दरबा सरपंच श्रीमती सीमा बघेल, चटौद श्रीमती सीता साहू, मोदे श्री मिथलेश, खरतुली श्री दिनेश सिन्हा, बगदेई श्री रामचंद्र साहू, कोसमर्रा श्री ओमप्रकाश साहू, कोलियारी श्री तुलसीराम मंडावी, सेजबहार श्री अमन सिंघवकर, किशोरा श्री गिरेश कुमार परेवाडीह, श्रीमती कौशिल्या बाई, परसट्टी से श्री तोमन साहू, हसदा से श्री जगदीश साहू दतरेंगा से श्री कामराज साहू, कान्दुल से श्री यशवंत लहरे, मुजगहन श्रीमती पार्वती ध्रुव, छाती श्री राकेश देवांगन, धनेली श्री सुदीप कुमार के साथ बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने छत्तीसगढ़ सरकार की सुराजी गांव योजना, राजीव गांधी किसान न्याय योजना, गोधन न्याय योजना, मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य दाई, दीदी, क्लीनिक योजना, मुख्यमंत्री हाट-बाजार क्लीनिक योजना, नरवा गरवा, घुरवा और बारी आदि का सराहना करते हुए कहा कि इन योजनाओं से आम लोग लाभान्वित हो रहे हैं। इस दौरान रायपुर जिले के धरसींवा विकासखण्ड के निर्वाचित जनप्रतिनिधि और गणमान्य नागरिकों ने भी विकास प्रदर्शनी का अवलोकन किया। विकास प्रदर्शनी में आए सभी लोगों को छत्तीसगढ़ सरकार के साढ़े तीन साल के कार्यों एवं योजनाओं पर आधारित ब्रोशर का वितरण भी किया गया। 

मुख्य खबरे

error: Content is protected !!