April 11, 2025

CG : मैडम ने हेड मास्टर को चप्पल से पीटा, चुनावी ड्यूटी को लेकर हुआ था विवाद, देखते रह गए बच्चे

GPM
FacebookTwitterWhatsappInstagram

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही । छत्तीसगढ़ के गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले में एक महिला टीचर ने स्कूल के हेडमास्टर को चप्पल से पीटा है। जानकारी के अनुसार, दोनों के बीच चुनावी ड्यूटी को लेकर विवाद हो गया था। इसके बाद गुस्से में महिला टीचर ने हेडमास्टर की पिटाई कर दी। छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव के बाद अब पंचायत चुनाव की तैयारी हो रही है। पंचायत चुनाव की तैयारियों को लेकर दोनों के बीच विवाद हुआ था। इस दौरान टीचर अर्चना टोप्पो ने हेड मास्टर भीष्म त्रिपाठी की चप्पल से पिटाई कर थी।

पूरा मामला गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले के धनौली शासकीय प्राथमिक स्कूल का है। पिटाई से पहले टीचर ने इसका वीडियो भी बना लिया। जिसमें दिख रहा है कि अर्चना टोप्पो हेड मास्टर के साथ बदसलूकी कर रही हैं। वह कह रही है कि सर मैं मार दूंगी, तमीज से बात करिए।

छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव के बाद अब पंचायत चुनाव की तैयारी हो रही है। 17 फरवरी को त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के पहले फेज की वोटिंग धनौली शासकीय प्राथमिक स्कूल में मतदान केंद्र बनाया गया है। इसके लिए तैयारी हो रही थी। हेडमास्टर ने स्कूल में एक फर्नीचर हटवा कर दूसरी जगह रख दिया जिससे सहायक शिक्षिका अर्चना टोप्पो नाराज हो गईं। फर्नीचर हटाए जाने से नाराज हुईं तो दोनों के बीच विवाद शुरू हो गया।

टीचर ने कहा था मार दूंगी
दोनों के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि महिला टीचर ने हेडमास्टर को चप्पल पीट दिया। अर्चना टोप्पो ने कहा था कि मैं मार दूंगी सर आपको, तमीज से बात किया करिए। दरअसल, इस पर हेडमास्टर ने टीचर को बिना बताए क्लास रूम से सामना हटाकर व्यवस्थित रखवा दिया। टीचर का कहना था कि उनकी क्लास रूम का सामान ऑफिस में रखा जाए इसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हो गया था।

हेड मास्टर ने कहा कि बूथ की जिम्मेदारी मुझे मिली है। आपका सामान दूसरे कमरे में रखवा रहा हूं, तो इसमें आपको क्या दिक्कत है। इसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद बढ़ता चला गया और फिर टीचर ने हेडमास्टर की पिटाई कर दी।

FacebookTwitterWhatsappInstagram
error: Content is protected !!
Exit mobile version