छत्तीसगढ़ ओपन स्कूल का परीक्षा परिणाम घोषित, 10वींं में 88.97 और 12वीं में 92.26 फीसदी रहा परिणाम
रायपुर। छत्तीसगढ़ राज्य ओपन स्कूल द्वारा आयोजित हाई सेकेंडरी सर्टिफिकेट और हाई स्कूल सर्टिफिकेट मुख्य परीक्षा 2020 का परिणाम आज घोषित कर दिया गया है. जारी नतीजे में 10वींं में 88.97% और 12वीं में 92.26% परिणाम रहा है. माध्यमिक शिक्षा मंडल ने परीक्षा परिणाम जारी किया है।
राज्य ओपन स्कूल के हाई स्कूल मुख्य परीक्षा (10वीं) में 69 हजार 600 छात्रों का पंजीयन हुआ था. जिसमें 65 हजार 879 छात्र परीक्षा में शामिल हुए थे. उसमें 55 हजार 599 छात्र उत्तीर्ण हुए हैं. परीक्षा में शामिल 21 छात्रों का परीक्षा परिणाम रोक दिया गया है. माध्यमिक शिक्षा मंडल ने द्वारा जारी परीक्षा परिणाम में प्रथम आने वाले छात्रों में 18 हजार 790 बालक और 13 हजार 193 बालिकाएं शामिल है. सेकेंड आने वाले छात्रों में 12 हजार 106 बालक और 8208 बालिकाएं है. वहीं थर्ड डिवीजन आने वालों में 3896 बालक और 2357 बालिकाएं शामिल है. जिसका कुल परिणाम 88.97% रहा है। हायर सेकेंडरी स्कूल (12वीं) में 72 हजार 303 छात्रों का पंजीयन हुआ था. जिसमें 69 हजार 561 छात्र परीक्षा में शामिल हुए थे. उसमें 57 हजार 325 छात्र परीक्षा में उत्तीर्ण हुए हैं. परीक्षा में शामिल 3 छात्रों परिमाण रोका दिया गया है. प्रथम आने वाले छात्रों में 15990 बालक और 13332 बालिकाएं है. सेकेंड आने वालो में 11007 बालक और 10065 बालिकाएं है. थर्ड आने वाले में 3655 बालक और 3219 बालिकाए शामिल है. जिसका कुल परिणाम 92.26% रहा है।