October 27, 2024

छत्तीसगढ़ : अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठे पटवारी, राजस्व विभाग में काम ठप

रायपुर। छत्तीसगढ़ में पटवारी हड़ताल पर बैठ गए है. करीब 5000 से अधिक पटवारी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए. ऑनलाइन एप भुइयां में गड़बड़ी, संसाधनों की कमी समेत 32 सूत्रीय मांगों को लेकर पटवारी आंदोलन कर रहे हैं. इस हड़ताल की वजह से राजस्व विभाग के सभी काम ठप पड़े हुए है.

इन मांगों को लेकर पटवारी कर रहे हड़ताल
प्रदेश के पटवारियों का कहना है कि सरकारी ऑफिस में ऑनलाइन कामों के लिए कंप्यूटर, इंटरनेट, प्रिंटर जैसी चीजों की सुविधा ही नहीं है. इनका आरोप है कि ऑनलाइन कार्य के लिए शासन द्वारा किसी भी तरीके की कोई सुविधा नहीं दी जाती है. इसके अलावा, आवश्यक संसाधन और नेट भत्ता भी नहीं दिया जाता है.

भुइंया पोर्टल में गड़बड़ी
पटवारियों की सरकार से शिकायत है कि उन्हें जरूरी सुविधा नहीं दी जाती है. ऑनलाइन नक्शा बटांकन में संशोधन सीधे पटवारी की आईडी से होनी चाहिए, जो अभी नहीं होती है. जिला स्तर पर सहायक प्रोगामरों की पदस्थापना की जानी चाहिए. साथ ही, भूमि खरीद-बेच में रजिस्ट्री के साथ ही भुइंया पोर्टल पर भी इसे अपडेट किया जाना चाहिए. किसान की कर्ज लेने बैंक में काट लेने के बाद भी भुइंया पोर्टल में बंधक नहीं हटाया जाता है, उसे स्वतः हटाने का प्रावधान होना चाहिए.

error: Content is protected !!
Exit mobile version