March 17, 2025

CG : ‘गाड़ी और पैसे का लालच दे रही है बीजेपी’, जिला पंचायत अध्यक्षों के चुनाव से पहले कांग्रेस का बड़ा आरोप

DEEEPAK BAIJ

रायपुर। छत्तीसगढ़ में पंचायत चुनाव के रिजल्ट के बाद सियासत तेज हो गई है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि चुनाव में जिस तरह से परिणाम आए, पूरे प्रदेश में सरपंच सबसे ज्यादा कांग्रेस समर्थित जीतकर आये हैं। जनपद सदस्य भी जीत कर आए हैं। अधिकतर जिला पंचायत में अध्यक्ष कांग्रेस के ही बनेंगे। लेकिन भाजपा सत्ता के दम पर शासन और प्रशासन के बड़े अधिकारियों के दम पर कांग्रेस पार्टी के जिला पंचायत सदस्यों और जनपद सदस्यों को डराने धमकाने में लगे हुए हैं और उन्हे पैसे का लालच दिया जा रहा है।

दीपक बैज ने कहा- बीजेपी नेताओं के द्वारा इनोवा, स्कार्पियो जैसे गाड़ियों का लालच दिया जा रहा है। जिससे सदस्यों को भाजपा के पक्ष में लाया जा सके। भाजपा डरी हुई है और सत्ता का दुरूपयोग कर रही है। प्रदेश की जनता ये सब देख रही है और हमारे कार्यकर्ता डटे हुए हैं।

ईडी के समन पर क्या कहा
प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन मे ईडी का समन मामले में कहा कि देश के इतिहास में पहली बार किसी राजनैतिक पार्टी के कार्यालय में जाकर सेंट्रल एजेंसी समन देने आई है। यह सब बीजेपी के इशारे पर हो रहा है। कांग्रेस ने 15 साल विपक्ष में रहने के दौरान अपने कार्यकर्ताओं और जनता के सहयोग से राजीव भवन बनाया था। जन सहयोग से कांग्रेस भवन बनाना कांग्रेस की परंपरा रही है।

रायपुर का ऐतिहासिक कांग्रेस भवन भी आजादी की लड़ाई के दौरान छेर-छेरा पुन्नी के त्योहार के दौरान मांगे गये दान से बनाया गया था। जहां से कांग्रेस ने देश की आजादी की लड़ाई लड़ी थी। ईडी ने कोर्ट में पेश किया है 72 करोड़ में भवन बना है। हम तो एक-एक पैसे का हिसाब दे देंगे। ईडी में साहस है तो वह भाजपा के 150 करोड़ रुपये की लागत से बने भाजपा कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे का रुपया कहां से आया इसकी जांच करे? कुशाभाऊ ठाकरे परिसर फाइव स्टार होटल की तर्ज पर बनाया गया है। उसकी लागत कहां से आई ईडी जांच करे।

सीजी एमएससी की होनी चाहिए कार्रवाई
दीपक बैज ने कहा- सीजी एमएससी में लगातार इस सरकार में जिस तरह से कारनामे आ रहे है बेहद चौंकाने वाले हैं। सीजी एमएससी में गंभीरता से जांच किया जाये तो प्रदेश में सबसे बड़ा घोटाला स्वास्थ्य और सीजी एमएससीं में निकलेगा। यह गंभीर मामला है इस मामले में जांच होना चाहिये। सीजी एमएससी के माध्यम से प्रदेश की जनता की गाढ़ी कमाई को लूटने का काम किया जा रहा है।

मुख्य खबरे

error: Content is protected !!
News Hub