रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में राज्यसभा सांसद देवेंद्र प्रताप सिंह ने एसएसपी ऑफिस के लिए आवंटित किए गए बंगले पर कब्जा कर लिया है. उन्होंने ताला लगाकर 6 जगह नेमप्लेट लगा दी हैं. इसके बाद अब प्रदेश में सियासत भी शुरू हो गई रही, बीजेपी-कांग्रेस एक दूसरे पर निशाना साध रहे है.
सांसद देवेंद्र प्रताप का SSP ऑफिस पर कब्जा
राज्यसभा सांसद देवेंद्र प्रताप ने एसएसपी ऑफिस के आवंटित बंगले पर कब्जा जमा लिया है, उन्होंने ताला लगाकर 6 जगह नेमप्लेट लगा दी हैं, साथ ही बंगले को रायगढ़ वाड़ा नाम दे दिया है. ये पूरा मामला पुलिस सिविल लाइन का बंगला नंबर बी-5/12 का है.
इस मामले में बोलना ठीक नहीं – अरुण साव
वहीं इस मामले में प्रदेश के नेताओं के भी बयान सामने आ रहे है. इसे लेकर डिप्टी सीएम अरुण साव ने कहा कि हाउस अलॉटमेंट का काम गृह विभाग करती है. इस मामले में परिस्थिति को संज्ञान में लेकर बोलना ठीक होगा.
सरकार और प्रशासन के बीच तालमेल नहीं – अमरजीत भगत
देवेंद्र प्रताप सिंह के बंगले के विवाद पर पूर्व मंत्री अमरजीत भगत ने तंज कसा, उन्होंने कहा कि सरकार और प्रशासन के बीच तालमेल नहीं है. नेताओं में आपसी मतभेद की स्थिति दिख रही है. सांसद को अपनी सरकार में बंगले के लिए जूझना पड़ रहा है.