March 21, 2025

छत्तीसगढ़ : जशपुर के आश्रय गृह में दुष्कर्म पीड़िता ने किया सुसाइड, शौचालय में मिला शव

jash

जशपुर। छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में सरकारी सहायता प्राप्त आश्रय गृह में एक नाबालिग दुष्कर्म पीड़िता ने कथित तौर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि बालिका (14) का शव मंगलवार सुबह जशपुर सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के आश्रय गृह के शौचालय के भीतर बरामद किया गया। कलेक्टर ने मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दिए हैं।

नाबालिग आरोपी के खिलाफ पुलिस ने दर्ज किया था केस
उन्होंने बताया कि सूचना मिलने के तुरंत बाद पुलिस का एक दल मौके पर भेजा गया। बाद में पुलिस दल ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। अधिकारियों ने बताया कि इस माह बालिका की शिकायत के बाद कोतवाली थाने में एक नाबालिग लड़के के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज किया गया था। बाद में बालिका को आश्रय गृह भेज दिया गया था। उन्होंने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।ट

पीड़िता को नहीं मिला सहारा
जानकारी के अनुसार, पीड़िता ने कम उम्र में ही अपनी मां को खो दिया था और पिता की मानसिक स्थिति ठीक न होने के कारण उसे पैतृक सहारा भी नहीं मिला। उसके लिए शोक मनाने वाला भी कोई नहीं है। जशपुर अनुविभागीय अधिकारी चंद्रशेखर परमा ने बताया कि शनिवार को किशोरी ने आस्ता थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि उसके साथ एक किशोर ने दुष्कर्म किया है। पोक्सो एक्ट के तहत तत्काल मामला दर्ज कर लिया गया।

15 दिन में आ सकती है जांच रिपोर्ट
जिला बाल संरक्षण अधिकारी कार्यालय के सूत्रों ने बताया कि चूंकि उसकी देखभाल करने वाला कोई नहीं था, इसलिए बाल कल्याण समिति ने उसे रविवार को अस्थायी रूप से आश्रय गृह में रखा ताकि उसका मेडिकल परीक्षण कराया जा सके और धारा 164 के तहत उसका बयान दर्ज किया जा सके। आश्रय गृह का संचालन महिला एवं बाल कल्याण विभाग करता है। मंगलवार की सुबह वह शौचालय में लटकी मिली। जशपुर कलेक्टर रोहित व्यास ने उपखंड मजिस्ट्रेट को उसकी मौत की जांच करने का आदेश दिया है और यह भी देखना है कि सुरक्षा में कोई लापरवाही तो नहीं हुई। रिपोर्ट 15 दिनों में आने की उम्मीद है।

error: Content is protected !!