January 6, 2025

छत्तीसगढ़ में अभी कोविड वैक्सीन का पर्याप्त भंडार

corona-tika

राज्य के पास अभी 58.95 लाख टीकेइनमें कोविशील्ड के 31.65 लाख और कोवैक्सीन के 19.57 लाख टीके शामिल

रायपुर|  छत्तीसगढ़ में अभी कोविड वैक्सीन का पर्याप्त स्टॉक है। केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के दिशा-निर्देशों के मुताबिक प्रदेश में 12 वर्ष से अधिक के लोगों को कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए टीके की पहली और दूसरी खुराक शासकीय कोविड टीकाकरण केंद्रों में निःशुल्क दी जा रही है। स्वास्थ्य कर्मियों, फ्रंटलाइन कार्यकर्ताओं और 60 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को इन केंद्रों में प्रिकॉशन डोज भी लगाई जा रही है। छत्तीसगढ़ के पास अभी (26 मई की स्थिति में) कुल 58 लाख  95  हजार 120 टीकों का स्टॉक है। इनमें कोविशील्ड के  31  लाख  64  हजार 620, कोवैक्सीन के 19 लाख 56 हजार 620 और 12 वर्ष से 14 वर्ष के बच्चों को लगाए जा रहे कॉर्बेवेक्स के सात लाख 73 हजार 880 टीके शामिल हैं।

error: Content is protected !!