December 24, 2024

छत्तीसगढ़: कोरोना से तीसरी मौत, 433 एक्टिव मरीज, संक्रमितों का आंकड़ा 564

raj-qua

रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना से तीसरी मौत की खबर हैं। सूबे में संक्रमितों का आंकड़ा 550 के पार हो चुका है। राज्य के कुल 23 जिलों में संक्रमण फैल चुका है।  इसमें बस्तर संभाग के भी 2 जिले शामिल हैं। 

छत्तीसगढ़ में मंगलवार देर रात तक कुल 15 नए मामले सामने आए हैं।  इसके साथ ही प्रदेश में कोविड 19 के मरीजों की संख्या 564 हो गई है, जिसमें से 130 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं।  प्रदेश में फिलहाल एक्टिव केसेज की संख्या 433 है। वहीं छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस से 3 लोगों की मौत हुई है। पहली मौत रायपुर के बिरगांव में एक युवक की,दूसरी मौत बिलासपुर के मस्तूरी में एक 9 वर्ष के लड़की की और तीसरी मौत दुर्ग जिले के चरौदा में एक 64 वर्षीय महिला की हुई हैं। तीनो की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट उनके मृत्यु के बाद आई हैं। 

error: Content is protected !!