April 16, 2025

छत्तीसगढ़: 27 नवंबर से धान खरीदी के लिए बांटा जाएगा टोकन, इस साल 2.49 लाख नए किसानों का रजिस्ट्रेशन

DHAN KHARID-BMT
FacebookTwitterWhatsappInstagram

रायपुर।  छत्तीसगढ़ में 27 नवंबर से धान खरीदी के लिए टोकन का वितरण किया जाएगा. प्रदेश में समर्थन मूल्य पर एक दिसंबर से धान खरीदी शुरू हो रही है. खरीफ विपणन वर्ष 2020-21 में 2.49 लाख नए किसानों का पंजीयन किया गया है, जिन्हें मिलाकर कुल 21 लाख 48 हजार किसानों का पंजीयन किया गया है. इस साल धान बेचने के लिए रजिस्ट्रेशन कराने वाले कुल किसानों की संख्या पिछले साल की तुलना में लगभग 10 फीसदी ज्यादा है. 

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने समर्थन मूल्य पर धान खरीदी के लिए सभी तैयारियां जल्दी से जल्दी विभागीय अधिकारियों को दिए हैं. उन्होंने कहा है कि किसानों की सुविधा का पूरा ध्यान रखा जाए, उन्हें किसी तरह की दिक्कत नहीं हो.

  • विभागीय अधिकारियों ने बताया कि प्रदेश में पंजीकृत कुल किसानों में से 19.55 लाख किसान पंजीयन विगत वर्ष से कैरी-फारवर्ड किए गए हैं.
  • इन कैरी-फारवर्ड कृषकों में से 51 हजार 776 कृषकों का पंजीयन फौती, जमीन बिक्री आदि कारणों से निरस्त किया गया, जो कि प्रतिवर्ष होने वाली प्रक्रिया है.
  • इस वर्ष 2.49 लाख किसानों का नवीन पंजीयन भी किया गया.
  • विभागीय अधिकारियों ने बताया कि खरीफ विपणन वर्ष 2020-21 में धान खरीदी हेतु समिति स्तर पर सभी तैयारियां पूर्ण की जा रही हैं.
  • सॉफ्टवेयर में उपार्जन केन्द्रों की मैपिंग का कार्य जारी है.
  • धान खरीदी हेतु पिछले साल की तरह खरीदी प्रारंभ होने के पूर्व 27 नवंबर 2020 से टोकन वितरण का काम शुरू कर दिया जाएगा.
  • समर्थन मूल्य पर धान खरीदी के लिए किसानों को 27 नवंबर से किया जाएगा टोकन का वितरण.
  • खरीफ विपणन वर्ष 2020-21 में 2.49 लाख नए किसानों ने किया रजिस्ट्रेशन.
  • पिछले वर्ष की तुलना में पंजीकृत किसानों की संख्या 10 प्रतिशत अधिक.
FacebookTwitterWhatsappInstagram
error: Content is protected !!
Exit mobile version