रायपुर| मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल से आज यहाँ उनके निवास कार्यालय में धरमजयगढ़ विधायक श्री लालजीत सिंह राठिया के नेतृत्व में राठिया (कंवर) समाज के सदस्यों ने सौजन्य मुलाकात की । उन्होंने प्रतिवर्ष की भांति समाज द्वारा रायगढ़ जिले के छाल तहसील के चन्द्रशेखरपुर (ऐन्डू) में 18 से 20 फरवरी तक आयोजित ठाकुरदेव महोत्सव में शामिल होने के लिए मुख्यमंत्री को आमंत्रित किया । मुख्यमंत्री श्री बघेल ने आमंत्रण के लिए प्रतिनिधि मंडल को धन्यवाद दिया ।
छत्तीसगढ़ सहित देश,विदेश, राजनीति, अपराध, खेल, मनोरंजन, व्यापर, धर्म, लेख-आलेख सहित... More by janrapat