January 4, 2025

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कुनकुरी के स्वामी आत्मानन्द अंग्रेजी माध्यम स्कूल का किया लोकार्पण

cm-lokarpan

कक्षा तीसरी की छात्रा से स्कूल का फीता कटवाया 

रायपुर| कुनकुरी के स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल के लोकार्पण के लिए पहुंचे मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल का कक्षा तीसरी की नन्हीं बिटिया समीक्षा नायक ने समर कैम्प में बनाए पेपर क्राफ्ट के फ्लावर बंच से स्वागत किया, मुख्यमंत्री ने बिटिया समीक्षा को बड़े प्यार से दुलारा और बिटिया से ही उसके स्कूल का फीता कटवाया। इस अवसर पर विधायक द्वय श्री यू.डी. मिंज और श्री रामपुकार सिंह भी उपस्थित थे। 
कुनकुरी स्वामी आत्मानन्द स्कूल में बिटिया रोशनी और रिया मुख्यमंत्री के स्वागत में छिंद पत्ते की माला और पारंपरिक टोपी लेकर खड़ी थीं। मुख्यमंत्री ने बेटियों की कला की तारीफ की और उनके द्वारा गुंथी सुंदर माला और टोपी पहले आत्मीयता से उन्हें ही पहना दी। फिर रिया और रोशनी बिटिया के आग्रह पर स्वयं माला और टोपी पहन पारम्परिक जशपुरिया रंग को अंगीकार किया।

मुख्य खबरे

error: Content is protected !!
Exit mobile version