December 26, 2024

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मितान योजना का किया शुभारंभ

cm-mitaan1

०० मितान योजना में घर तक पहुँचाई जायेगी नागरिक सेवाएं, पायलट प्रोजेक्ट के तहत 14 नगर निगमों में घर बैठे मिलेंगी नागरिक सेवाएं

०० जन्म प्रमाण पत्र , विवाह ,निवास , आय , मृत्यु प्रमाण पत्र एवं अन्य सेवाओं की मिलेगी घर पहुँच सुविधा

०० सेवाओं हेतु मितान टोल फ्री नम्बर 14545 पर करना होगा कॉल, सरकारी ऑफिस के चक्कर काटने से मिलेगी मुक्ति

०० मितान योजना की सारी प्रक्रिया होगी डिजिटल

रायपुर| मितान योजना का शुभारंभ करते हुए मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने कहा कि इस योजना के माध्यम से सभी नागरिकों विशेषतः बुजुर्गों , दिव्यांगों एवं निरक्षरों को घर बैठे आसानी से कई प्रकार की सेवाएं घर बैठे ही मिल सकेंगी । अभी वर्तमान में 14 नगर निगमों में 13 प्रकार की सेवा उपलब्ध होगी , शीघ्र ही पूरे प्रदेश में इस योजना का विस्तार किया जाएगा और अन्य सेवाएं भी इस योजना के माध्यम से प्राप्त की जा सकेंगी । इस योजना के शुरू होने से सरकारी प्रक्रिया और आसान होगी।

error: Content is protected !!
Exit mobile version