मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने गाया छत्तीसगढ़ी गीत “ए धमधा के राजा बाबू”, जमकर बजी तालियां
०० आईएएस एसोसिएशन की तरफ से आयोजित डिनर में शामिल हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल
रायपुर| प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का एक बेहतरीन वीडियो सामने आया है, उस वीडियो में सीएम छत्तीसगढ़ी गीत ए धमधा के राजा बाबू गाते नजर आ रहे हैं। इस दौरान जमकर तालियां भी बज रही है। ये वीडियो आईएएस एसोसिएशन की तरफ से आयोजित डिनर के दौरान का बताया जा रहा है। इस आयोजन में सीएम अधिकारियों के साथ डिनर करने पहुंचे थे।
शनिवार से राजधानी रायपुर में कलेक्टरों की कॉन्फ्रेंस चल रही है। इस कॉन्फ्रेंस में राज्य भर के कलेक्टर शामिल हुए हैं। इस बीच शनिवार रात को आईएएस एसोसिएशन की तरफ से छत्तीसगढ़ क्लब में डिनर का आयोजन किया गया था। इसमें कॉन्फ्रेंस में आए अफसरों के साथ राजधानी में तैनात वरिष्ठ अफसर शामिल हुए। सीएम भी डिनर करने पहुंचे थे। बताया गया कि अधिकारियों ने सीएम से स्टेज पर आकर गाना गाने का अनुरोध किया था। इसी अनुरोध पर सीएम ने अधिकारियों के बीच गाना गाया। वो मंच पर पुहंचे और छत्तीसगढ़ गीत ए धमधा के राजा बाबू गाने लगे। ये देखकर अफसरों ने भी खूब आनंद लिया। अधिकारियों ने जमकर तालियां बजाईं। कुछ अफसर तो साथ में ही ताल मिलाते नजर आए।
कॉन्फ्रेंस के पहले दिन कलेक्टरों से संक्षिप्त चर्चा हुई थी। शनिवार को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने विभिन्न मुद्दों की समीक्षा की थी। इसमें क्वान्टीफिएबल डॉटा आयोग के सर्वेक्षण, स्कूली बच्चों को जाति प्रमाण पत्र जारी करने, मुख्यमंत्री हाट-बाजार क्लिनिक योजना, मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान, स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय योजना, वनांचलों में आश्रम-छात्रावासों की स्थिति, राजीव युवा मितान क्लब, छत्तीसगढ़िया ओलंपिक के आयोजन तथा राज्य में बैंकिंग सुविधाओं का विस्तार शामिल था। इसके बाद पूरी बैठक कानून-व्यवस्था और अपराध नियंत्रण पर केंद्रित हो गई। पुलिस के कार्यों की समीक्षा हुई। उसके बाद पुलिस अधिकारियों को विदा कर दिया गया था। अगले दिन रविवार को भी बैठक चल रही है। जिसमें राज्य भर के कलेक्टर शामिल हुए हैं। उस बैठक में सीएम ने अलग-अलग विभाग की समीक्षा की है और अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए हैं।