November 29, 2024

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्वीट कर कहा, पहले-दूसरे चरण में अमित शाह ने योगी को निपटा दिया

०० सीएम बघेल ने कहा, छठें और सातवें चरण में नरेंद्र मोदी निपटाएंगे

०० देखना यह है कि दोनों को योगी निपटाते हैं या दोनों मिलकर योगी को

रायपुर| मुख्यमंत्री भूपेश बघेल उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में कांग्रेस का प्रचार कर रहे हैं। दो दिनों से कानपुर-बुंदेलखंड के रण में कांग्रेस उम्मीदवारों का प्रचार करते घूम रहे हैं। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सोमवार को सोशल मीडिया एकाउंट से लिखा, अमित शाह ने यूपी चुनाव के पहले और दूसरे चरण में योगी को निपटा दिया है। छठें और सातवें चरण में नरेंद्र मोदी निपटाएंगे। देखना यह है कि दोनों को योगी निपटाते हैं या दोनों मिलकर योगी को।

चुनाव के तीसरे चरण वाले क्षेत्रों में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का प्रचार अभियान रविवार को कानपुर शहर की गोविंदनगर सीट से शुरू हुआ। किदवईनगर और सिकंदरा की जनसभाओं और डोर-टू-डोर कैंपेन के बाद शाम को भूपेश बघेल झांसी पहुंच गए। वहां पहुंचते ही वे सबसे पहले झांसी के किले पहुंचे। वहां वे किले की प्राचीर पर उस जगह पहुंचे जहां से महारानी लक्ष्मीबाई ने अंग्रेजों का घेरा तोड़कर घोड़े के साथ छलांग लगाई थी। मुख्यमंत्री ने वहां फूल चढ़ाकर उन्होंने श्रद्धा सुमन अर्पित किए। शाम को झांसी के एक होटल में स्थानीय व्यापारियों के साथ उन्होंने संवाद किया। बाद में उन्होंने कहा, व्यापारी कह रहे हैं कि इस बार हाथ के पंजे की बटन दबेगी। जिसकी लाइट झांसी में जलेगी लेकिन आवाज दिल्ली तक जाएगी और सरकार लखनऊ में बदलेगी। सोमवार सुबह कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल झांसी की गलियों में उतर गए। उन्हें रानी महल से एलिट चौराहे तक पैदल जाकर उम्मीदवार के लिए वोट मांगे।मुख्यमंत्री भूपेश बघेल झांसी से दतिया पहुंचे। वहां से ललितपुर जिले के मेहरौनी विधानसभा पहुंचे। यहां अर्जुन खिरिया में एक जनसभा हुई। वहीं घर-घर जाकर प्रचार हुआ। मुख्यमंत्री वहां से झांसी के गरउथा विधानसभा क्षेत्र पहुंचने वाले हैं। वहां भी प्रचार होगा। शाम तक मुख्यमंत्री वापस झांसी पहुंच जाएंगे।

error: Content is protected !!
Exit mobile version