मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का हेलिपैड में जनप्रतिनिधियों प्रशासनिक अधिकारियों ने किया आत्मीय स्वागत
रायपुर| मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल का दंतेवाड़ा पहुंचने पर हेलिपैड में स्थानीय जनप्रतिनिधिओ और प्रशासकीय अधिकारियों ने आत्मीय स्वागत किया। इस मौके पर मुख्य मंत्री श्री भूपेश बघेल को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। इस अवसर पर दन्तेवाड़ा प्रभारी मंत्री श्री कवासी लखमा, बस्तर सांसद श्री दीपक बैज, दंतेवाड़ा विधायक श्रीमती देवती महेंद्र कर्मा, औषधि पादप बोर्ड उपाध्यक्ष श्री छबिन्द्र कर्मा, जिला पंचायत सदस्य सुश्री सुलोचना कर्मा, अवधेश सिंह गौतम अन्य जनप्रतिनिधिगण, कलेक्टर श्री दीपक सोनी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।