मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 13 अगस्त को राजधानी में शहीदों के परिजनों को करेंगे सम्मानित
जिलों में भी मंत्रियों, विधायकों, जनप्रतिनिधियों के द्वारा किया जाएगा सम्मान
रायपुर| कर्तव्य के दौरान अपने प्राणों का सर्वोच्च बलिदान देने वाले छत्तीसगढ़ के वीर सपूतों के परिवारों को 75 वें स्वत्रंत्रता दिवस के अवसर पर हमर तिरंगा अभियान के दौरान 13 अगस्त 2022 को मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल द्वारा राजधानी रायपुर में एवं छत्तीसगढ़ राज्य के शेष जिलों में मंत्रियों, विधायकों एवं जनप्रतिनिधियों द्वारा सम्मानित किया जाएगा।
छत्तीसगढ़ राज्य के गठन के बाद सैन्य बलों के 32 जवानों ने कर्तव्य की वेदी पर देश की सुरक्षा हेतु अपने प्राणों की आहूति दी है। छत्तीसगढ़ राज्य गठन के उपरांत छत्तीसगढ़ राज्य में छत्तीसगढ़ पुलिस बल के 802 जवान एवं केंद्रीय बलों के 542 जवानों सहित कुल 1344 जवानों द्वारा कर्तव्य के दौरान शहादत दी गयी है। छत्तीसगढ़ के मूल निवासी ऐसे जवान, जिनकी शहादत सैन्य बलों (थलसेना, वायुसेना एवं नौसेना) की पदस्थापना के दौरान हुई है, एवं छत्तीसगढ़ राज्य में शहीद हुए छत्तीसगढ़ राज्य बल तथा केंद्रीय बलों के जवानों के परिजन सम्मानित होने वालों में सम्मिलित होंगे।