December 26, 2024

मुख्यमंत्री ने भगवान महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव समिति के श्रवण यंत्र कार्यक्रम के पोस्टर का किया विमोचन

cm-poster

रायपुर| मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल से आज मुख्यमंत्री निवास में भगवान महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव समिति के अध्यक्ष श्री महेन्द्र कोचर के प्रतिनिधि मंडल ने मुलाकात की। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने भगवान महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव 2022 के अंतर्गत गूंगे बहरे दिव्यांगों का निःशुल्क परीक्षण श्रवण यंत्र वितरण कार्यक्रम के पोस्टर का विमोचन किया। श्री कोचर ने बताया कि समिति द्वारा 500 दिव्यांगों को श्रवण यंत्रों का वितरण किया जाएगा। उन्होंने बताया कि कोरोना से स्वस्थ हो चुके कुछ मरीजों में डायबटिज एंव ब्लड प्रेशर की समस्या आ रही है, ऐसे मरीजों को ग्लूकोमीटर और ब्लडप्रेशर नापने की डिजीटल मशीन भी निःशुल्क प्रदाय की जाएगी। इस अवसर पर समिति के अन्य सदस्य उपस्थित थे।

error: Content is protected !!
Exit mobile version