January 8, 2025

मुख्यमंत्री 25 फरवरी को बिलासपुर के दौरे पर, तिफरा फ्लाईओव्हर का करेंगे लोकार्पण

cm-chhattisgarh

रायपुर| मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल 25 फरवरी को बिलासपुर में आयोजित अनेक कार्यक्रमों में शामिल होंगे। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार श्री बघेल रायपुर से दोपहर 1.30 बजे हेलीकॉप्टर द्वारा रवाना होकर 1.55 बजे बिलासपुर पहंुचेंगे और वहां 2 बजे तिफरा फ्लाईओव्हर का लोकार्पण करेंगे।

मुख्यमंत्री 2.15 बजे बिलासपुर के राजीव गांधी चौक में पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्वर्गीय श्री राजीव गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे। श्री बघेल इसके बाद अपरान्ह 2.25 बजे बिलासपुर में प्लेनेटोरियम का लोकार्पण करेंगे और स्कूली बच्चों के साथ संवाद करेंगे। मुख्यमंत्री अपरान्ह 2.45 बजे लाल बहादुर शास्त्री स्कूल मैदान में आयोजित कार्यक्रम में विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास करने के बाद शाम 4.05 बजे बिलासपुर से हेलीकॉप्टर द्वारा रवाना होकर 4.30 बजे रायपुर लौट आएंगे।

मुख्य खबरे

error: Content is protected !!